SBI Junior Associates Main Exam Result 2018: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमेर सपोर्ट एंड सेल्स) के पदों पर आयोजित हुई मुख्य परीक्षा का रिज़ल्ट जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था वो अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जनवरी 2018 में शुरू हुई थी तो वही प्री एग्ज़ाम जून महीने में हुआ था। प्री एग्ज़ाम के बाद मुख्य परीक्षा 8 अगस्त को हुई थी, परीक्षा के बाद से ही अभ्यर्थी रिज़ल्ट के इंतज़ार में थे। वही अब रिज़ल्ट डिक्लेयर कर दिया गया है। कुल 8 हज़ार 301 पदों पर ये भर्ती निकाली गई है। जिनके लिए 20 से 28 साल तक के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति अलग-अलग राज्यों में होगी। अगर आपने अब तक रिज़ल्ट चेक नहीं किया है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि रिज़ल्ट कैसे चेक करें।
ऐसे देखें रिज़ल्ट
नतीजे जारी होने के बाद आवेदकों को जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम जानने की जल्दबाज़ी रहती है। लिहाज़ा हम आपको नीचे रिज़ल्ट पेज का लिंक दे रहे हैं जिससे ओपन करते ही आप अपना रिज़ल्ट तुरंत जान पाएंगे। अपने रोल नंबर का मिलान कर रिज़ल्ट जानें। आपको बता दें कि फाइनल मेरिट लिस्ट में प्रीलिम्स के मार्क्स शामिल नहीं हैं। कैलकुलेशन में केवल मेन्स एग्जाम में प्राप्त हुए अंको को ही शामिल किया गया है। वही रिज़ल्ट जारी होने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होने से पहले स्थानीय भाषा का एक टेस्ट भी होगा। एसबीआई जूनियर एसोसिएट भर्ती के लिए 50 फीसदी उम्मीदवारों की एक वेटिंग लिस्ट भी जारी की जाएगी।
रिज़ल्ट जानने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य रिज़ल्ट जानने के लिए क्लिक करें
ssc coaching,bank coaching,nda coaching,afcat coaching,cds coaching,ctet coaching,dsssb coaching,cat coaching,clat coaching,